चिट्ठाजगत www.hamarivani.com

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

सावन!

 सावन लिखा

तो

मायका याद आया,

इस घर से वहाँ जाना,

नीम पर पड़ा झूला,

सारी सहेलियों की टोली,

हफ्तों पहले से सपने

तैरने लगते थे।

कितनी तैयारी होती थी?

छोटी बहनों के लिए

कुछ लेकर तो जाना है,

भाई की पसंद की राखी

पसंद की मिठाई,

भाभी की चूड़ियाँ, कंगन

सब इकट्ठा करके चलते थे।

आज 

वहाँ न माँ-पापा रहे

न बहनें - सब अपने घर

अब नहीं मिल पाते वर्षों,

और भाई भी रूठ गये,

फिर कैसा सावन, राखी, चूड़ियाँ, कंगन

सब बेमानी हो गये।

खो गये सब मायने

और मायका भी तो बचा कहाँ?

न माँ, न पापा और न भाई हों जहाँ।

13 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

यादें ही राह जाती हैं । अब रिश्तों में वो बात भी नहीं ।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

रह **

अनीता सैनी ने कहा…


जी नमस्ते ,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार(२२-०८ -२०२२ ) को 'साँझ ढलती कह रही है'(चर्चा अंक-१५२९) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
सादर

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

क्या ढूँढ रही हैं रेखा जी,सब-कुछ बदल गया है -न वैसा जीवन ,न वह मन!

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

जी बात तो वही है, लेकिन हर दिल वैसा नहीं हो पाता है।

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

फिर भी क्या मोह के धागे हम तोड़ पाते हैं?

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत बहुत आभार अनीता जी मेरी रचना को चर्चा अंक 1529 में स्थान देने के लिए।

रंजू भाटिया ने कहा…

अब सब बदल गया है ।सुंदर रचना

अनीता सैनी ने कहा…

सही कहा आप ने दी, उस आँगन में पैर रखते ही न जाने क्यों अपार सुख की अनुभूति होती है।
बहुत सुंदर मन को छूते भाव।
सादर

Sweta sinha ने कहा…

भले ही सबकुछ वैसा न हो जैसा छोड़ आए थे पर उन स्मृतियों से बेशकीमती कुछ भी नहीं शायद।
भावपूर्ण सृजन।
सादर।

जिज्ञासा सिंह ने कहा…

सावन लिखा
तो
मायका याद आया,.. पहली जी पंक्ति ने मन को छू लिया. बहुत सुंदर रचना ।बधाई दीदी ।

रेणु ने कहा…

मायके का सावन जीवन की प्राण वायु बनकर तन-मन को ऊर्जा देता है पर जब मायके की रौनकें बिछड़ जाएँ तो वेदना स्वाभाविक है।मार्मिक अभिव्यक्ति रेखा जी।ये हर नारी की अंतरसिंचित व्यथा है।🙏🙏

Sudha Devrani ने कहा…

माँ पापा तक ही रहता है मायका...उसके बाद तो बस खानापूर्ति है...।
बहुत ही सुन्दर यादें ।