चिट्ठाजगत www.hamarivani.com

रविवार, 29 अप्रैल 2012

आज और कल !

अब कदम भी
साथ चलने को तैयार नहीं.
वह तो अब भी
वही चाहते हैं,    
जिसे सदियों से 
देखते चले आ रहे हैं. 
आधुनिक युग ने 
तमक कर कहा -
ऐसी कौन सी धरोहर है?
जिसे देख कर 
हमें धिक्कार रहे हो.
अरे कुएं से निकल कर
बाहर आओ.
देखो तो सही
इस दुनियां में 
कितने चमत्कार है?
वो खेतों की मेंड,
और खेतों में बने
मचान कर रहने के सदमें से
बाहर निकलना सीखो.
ये ऊँची ऊँची अट्टालिकाएं 
उजाले से दमकते हुए शहर
अब लोग खेत नहीं
फलित चाहते हैं.
देखो कब तक   
तुम 
इन्द्र देव की और हाथ उठा कर 
प्यासी आखें लिए
तरसते रहोगे.
बाहर निकालो इस व्यामोह से,
खुद भी जिओ और हमें भी जीने दो.
बेचो खेत 
और करोड़पति बन जाओ.
पीढियां बैठ कर खायेंगी.
वो तो सच है कि 
खेत में वर्ष भर हल जोत कर
पानी देकर भी 
फसल को हम अपनी तो
नहीं कह सकते हैं.
पता नहीं कौन सा पल 
सब बर्बाद कर दे और
फिर   खाली हाथ 
लेकिन  इसे बेचकर भी
क्या हम 
उन करोड़ों से फसल उगा कर 
खा सकेंगे?
हम रुपये तो नहीं खायेंगे.
एक फसल गयी तो
दूसरी की आशा जीवित रहती है.
अगर अपनी इस माँ को बेच दिया तो
फिर वो माँ कहाँ से पायोगे? 
अभी ये गाँव है,
इसमें कुछ आम के बगीचे भी,
चौपाल और निबरिया भी है
हम इसके आदी हैं
इसमें में जिए है
फिर ऊँची ऊँची अट्टालिकाओं  में
अगर बगीचे लगाने का वादा करो.
हमारी चौपाल और निबरिया को ले चलने का वादा करो 
तो हम
तुम्हें करोडपति बना कर
जीने का हक देते हैं.
खुद की सारी  जिम्मेदारी तुम्हें देते हैं.
बस वादा पूरा कर देना.
इस दुनियां तो उजाड़ने से पहले
हमारी दुनियां वही पर बसा देना. 
  
    
      
                 

12 टिप्‍पणियां:

M VERMA ने कहा…

युग का अंतर्द्वंद

Rajesh Kumari ने कहा…

समाज एक बहुत बड़े बदलाव की और इशारा किया है आपने एक किसान के मन मंथन की तस्वीर खींची है आज की पीढ़ी फटाफट केटी की जमीन बेच बेच कर शहरों में बस रही है और बड़े बड़े मगरमच्छ उस जमीन से माला माल हो रहे हैं आने वाले समय में तो लगता है खेती समाप्त ही हो जायेगी चिंता लाजमी है ...बहुत अच्छा लिखा है आपने ..बधाई

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आज के परिवेश पर खरी उतरती बहुत सुन्दर रचना!

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

बहुत बढ़िया आंटी


सादर

vandana gupta ने कहा…

बेहद सार्थक अभिव्यक्ति।

Sunil Kumar ने कहा…

सुंदर अतिसुन्दर सारगर्भित रचना , बधाई

Prakash Jain ने कहा…

Bahut sundar

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

लोग तो बेच कर खा ही रहे हैं करोड़ों .... एक सार्थक मुद्दा ले कर रची सुंदर रचना

RITU BANSAL ने कहा…

खूबसूरत ..!

सदा ने कहा…

वाह ...बहुत बढि़या

Pallavi saxena ने कहा…

यथार्थ का आईना दिखती पोस्ट ...समय मिले कभी तो आयेगा मेरी भी पोस्ट पर आपका स्वागत है

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

आज के वक्त के मुताबिक सटीक रचना ....बहुत खूब