चिट्ठाजगत www.hamarivani.com

मंगलवार, 9 जून 2020

गुमनाम !

वो संगतराश
जिसे लोग पत्थर दे जाते थे
कुछ अपने होते थे
और कुछ पराये भी होते।
वह उन्हें तराश कर
ढाल देता एक आकार में,
रास्ते के वे पत्थर मुखर हो उठते ।
आते वे और ले जाते,
किसी ने सजा लिया घर में
और किसी ने भेंट कर दिया ।
किसी ने बैठाकर मंदिर में,
उन्हें टकसाल बना लिया ।
वो जिंदगी भर
उन बेतरतीब पत्थरों को
रूप देता रहा,
आकार देता रहा,
सिर्फ हुनर के लिए,
लेकिन उसका खरीददार कोई न था ।
पत्थर मेरा
तो हकदार भी हम
तुम्हें गढने का शौक था
फिर उस आकृति से क्या ?
कभी सवाल किया -
तो दुत्कार दिया
तुम्हारा हुनर मेरे ही पत्थरों पर निखरा
वर्ना कौन जानता था ?
ये आकृतियाँ भी नहीं
गुमनाम रहो , गुमनाम जिओ ।
ये वो कृतियाँ नहीं ,
जिन पर नाम लिखे जाते है,
जिन्हें गैलरियों में नाम दिए जाते है।
वो हुनर सीख लो
तब आ जाना ,
दाम तब लगायेंगे।
खरीददार तब ही आयेंगे ।

16 टिप्‍पणियां:

Enoxo ने कहा…

वो हुनर सीख लो
तब आ जाना ,
दाम तब लगायेंगे।

वाह ! शानदार रचना

विश्वमोहन ने कहा…

वाह! सुंदर।

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

आभार !

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

आभार !

दिगम्बर नासवा ने कहा…

मज़दूर का दर्द भी तो यही है ... तराशता है इमारतों को पर दूसरे के लिए ... गहरी सोच भावपूर्ण अभिव्यक्ति ...

Sarita sail ने कहा…

सुंदर रचना

kirti dubey ने कहा…

सुंदर रचना।

kirti dubey ने कहा…

सुंदर रचना।

kirti dubey ने कहा…

सुंदर रचना।

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

आभार !

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

आभार !

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

आभार !

Jyoti Singh ने कहा…

ये वो कृतियाँ नहीं ,
जिन पर नाम लिखे जाते है,
जिन्हें गैलरियों में नाम दिए जाते है।
वो हुनर सीख लो
तब आ जाना ,
दाम तब लगायेंगे।
खरीददार तब ही आयेंगे ।
बेहतरीन रचना ,लाजवाब

Girish Billore ने कहा…

वो हुनर सीख लो
तब आ जाना ,
दाम तब लगायेंगे।
खरीददार तब ही आयेंगे ।
अद्भुत यह सच है कभी-कभी यह समझ में ही नहीं आता कि ऐसा क्यों होता है आपने तो महसूस भी कर लिया और लिख भी दिया चरण स्पर्श प्रणाम

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

क़ीमत तो हुनर की ही है, पर कई बार हुनरमंद गुमनाम रह जाते हैं। बहुत सुन्दर रचना।

Daisy ने कहा…

Send Valentines Day Roses Online
Send Valentines Day Gifts Online
Send Teddy Day Gifts Online