चिट्ठाजगत www.hamarivani.com

मंगलवार, 20 सितंबर 2011

एक वर्ष और!

आज तीन वर्ष पूर्ण हुए मेरी ब्लोगिंग में आये हुए जब ब्लॉग बनाया था तो इसके बारे में कुछ भी जानती थी एडिटिंग और तस्वीरें लगाना और दूसरों के ब्लॉग पर जाना बहुत अधिक जानकारी तो अभी भी नहीं है बस काम चला लेती हूँ फिर भी अपने ब्लॉग परिवार के लोगों के प्यार से अभिभूत हूँ , जहाँ बिना देखे बिना मिले भी एक स्नेह का रिश्ता बना हुआ है जहाँ सभी एक दूसरे के सुख से सुखी और दुःख से दुखी अनुभव करते हें सांत्वना देते हें और साहस भी
बेटी के विवाह के कामों में इतनी व्यस्त है कि मैं इस बात को भूल ही गयी थी कि आज ब्लॉग के तीन वर्ष पूरे हो रहे हें इसे याद दिलाया यशवंत माथुर ने 'नई पुरानी हलचल' में मेरे ब्लॉग से पहली रचना उठा कर फिर से यादें ताजा करके इस पोस्ट के लिए सारा श्रेय यशवंत माथुर को ही जाता है

साल दर साल
यूं ही दिन दिन बनकर
गुजरते रहे,
हम भी
अपने तेरे और सबके
ख़ुशी, गम और यादें
समेट कर शब्दों में
इन पृष्ठों पर उतारते रहे
जब पैरों पर खड़े हुए
चलना आता नहीं था,,
हाथ थाम कर
लिखने से लेकर सजाना तक
सबने प्रेम से सिखाया
किसी ने दिशा दी,
किसी ने शिक्षा दी,
किसी ने प्यार दिया
और किसी ने प्यार लिया,
रिश्ते बने और टूटे भी
सबके साक्षी ये पृष्ठ
आगे भी इसी तरह से
चलते रहें
कभी आलोचना , कभी प्रशस्ति ,
कभी आरोप तो कभी प्रत्यारोप लिए
हम साथ चलते रहे
आप सब को आभार साथ चलने का
मुझे पढ़ने और समझने का,
आभार बार बार और फिर बार बार

21 टिप्‍पणियां:

vandana gupta ने कहा…

ब्लोग की सालगिरह की हार्दिक बधाइयाँ ……………ये रिश्ते यूँ ही चलते रहे साल दर साल और आप ऐसे ही लिखती रहें।

संजय भास्‍कर ने कहा…

सालगिरह की हार्दिक बधाइयाँ

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

ब्लोगिंग में तीन वर्ष पूरे करने पर बधाई ... आगे के लिए शुभकामनायें ..अच्छी प्रस्तुति

ashish ने कहा…

ब्लोगिंग में तीन वर्ष पूरे करने पर बधाई ... आगे के लिए शुभकामनायें

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

@संगीता
@संजय
@वंदना बहुत बहुत धन्यवाद !

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
कामना है कि आपकी ब्लॉगिंग दिन-दूनी और रात चौगुनी उन्नति करे!

रश्मि प्रभा... ने कहा…

हाथ थाम कर
लिखने से लेकर सजाना तक
सबने प्रेम से सिखाया।
किसी ने दिशा दी,
किसी ने शिक्षा दी,
किसी ने प्यार दिया
और किसी ने प्यार लिया,
रिश्ते बने और टूटे भी
सबके साक्षी ये पृष्ठ
आगे भी इसी तरह से
चलते रहें।
कभी आलोचना , कभी प्रशस्ति ,
कभी आरोप तो कभी प्रत्यारोप लिए
हम साथ चलते रहे।kitni pyaari baat kahi aapne ... yah saath bana rahe aur aapke blog kee aayu lambi ho

वाणी गीत ने कहा…

वर्षों की संख्या यूँ ही बढती रहे ..
बहुत बधाई और शुभकामनाये !

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बधाई तीन वर्ष पूरे होने पर ... अच्छी रचना से स्वागत किया है आपने ...

नीरज गोस्वामी ने कहा…

रेखा जी ब्लॉग के तीसरे जनम दिवस की शुभ कामनाएं...ये ब्लॉग साल दर साल यूँ ही अनवरत चलता रहे...

नीरज

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ...

सदा ने कहा…

तीन वर्ष की आयु पूर्ण की आपके ब्‍लॉग ने ...जिसके लिये आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ...

Patali-The-Village ने कहा…

सालगिरह की हार्दिक बधाइयाँ|

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

रेखाजी आपको ढेर सारी बधाई। बिटिया के विवाह का निमंत्रण भी दे ही डालिए ना। अग्रिम मिठाई ही खिला दीजिए।

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

अरे अजित जी, अभी पितृ पक्ष चल रहे हें निमंत्रण तो जरूर देंगे बस कुछ दिन बाद. जरूर मिठाई भी खिलाएंगे.

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

@शास्त्री जी,
@रश्मि प्रभा जी,
@वाणी गीत जी,
@दिगंबर नासबा जी
@नीरज गोस्वामी जी,
@समीर जी,
@patali -the-village आप सबके द्वारा दी गयी शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

ब्लोगिंग में तीन वर्ष पूरे करने पर आपको बहुत-बहुत बधाइयाँ!

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

bitiya k vivah ki shubhkaamnayen.

3rd year ki seniortyship mubark ho. aage bhi aise hi sr. banti rahe. :)

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

deri se aane ke liye maafi...didi

sab padh ka accha laga ki ...blog kii duniya apni hai .....aabhar

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

din beetate gaye...log milte gaye..:)

SANDEEP PANWAR ने कहा…

ब्लॉगिंग जिन्दाबाद,
अभी तो ना जाने कितने वर्ष आयेंगे।