जब जब बढ़े अधर्म धरा पर,
धैर्य धर संयत तो रहना होगा,
मन से स्मरण कर शक्ति का,
मन की दुर्बलताओं को हरना होगा।
तुम्हें आह्वान शक्ति का करना होगा ।
वो शक्ति स्वरूपा दुर्गा हो ,
काली हो या विकराली हो,
चामुण्डा शक्ति बगलामुखी,
तुम्हें निर्भयता मन में भरना होगा।
तुम्हें आह्वान शक्ति का करना होगा ।
रावण , दुर्योधन से भी अधम ,
स्वर्ण मृग से घूमते मारीच सदा,
अस्तित्व मनुज का है खतरे में,
नया व्यूह साहस का रचना होगा ।
तुम्हें आह्वान शक्ति का करना होगा ।
वो फैले हर दिशा के मोड़ पर,
तांडव सा कर रहे हैं हिंसा का ,
युग युग से पुजती है धरणी पर,
जग में निर्भय बन साँसें भरना होगा।
तुम्हें आह्वान शक्ति का करना होगा ।
संकल्प उठाओ युवा शक्ति ,
तुम निर्बल नहीं सबल बनो,
हुंकार शक्ति जब भरती है ,
युगों - युगों तक उन्हें डरना होगा ।
तुम्हें आह्वान शक्ति का करना होगा ।
तुम ही शक्ति , समर्पण हो तुम,
धैर्य , ममत्व और करूणा हो तुम,
समय भाँप लो वैसा ही रूप धरो ।
तुम्हें खड्गधारिणी भी बनना होगा ।
तुम्हें आह्वान शक्ति का करना होगा ।
धैर्य धर संयत तो रहना होगा,
मन से स्मरण कर शक्ति का,
मन की दुर्बलताओं को हरना होगा।
तुम्हें आह्वान शक्ति का करना होगा ।
वो शक्ति स्वरूपा दुर्गा हो ,
काली हो या विकराली हो,
चामुण्डा शक्ति बगलामुखी,
तुम्हें निर्भयता मन में भरना होगा।
तुम्हें आह्वान शक्ति का करना होगा ।
रावण , दुर्योधन से भी अधम ,
स्वर्ण मृग से घूमते मारीच सदा,
अस्तित्व मनुज का है खतरे में,
नया व्यूह साहस का रचना होगा ।
तुम्हें आह्वान शक्ति का करना होगा ।
वो फैले हर दिशा के मोड़ पर,
तांडव सा कर रहे हैं हिंसा का ,
युग युग से पुजती है धरणी पर,
जग में निर्भय बन साँसें भरना होगा।
तुम्हें आह्वान शक्ति का करना होगा ।
संकल्प उठाओ युवा शक्ति ,
तुम निर्बल नहीं सबल बनो,
हुंकार शक्ति जब भरती है ,
युगों - युगों तक उन्हें डरना होगा ।
तुम्हें आह्वान शक्ति का करना होगा ।
तुम ही शक्ति , समर्पण हो तुम,
धैर्य , ममत्व और करूणा हो तुम,
समय भाँप लो वैसा ही रूप धरो ।
तुम्हें खड्गधारिणी भी बनना होगा ।
तुम्हें आह्वान शक्ति का करना होगा ।