चिट्ठाजगत www.hamarivani.com

रविवार, 26 जून 2011

ख़ामोशी से ज्वालामुखी तक !

खामोश निगाहें,
खामोश जुबां,
धुंधली रोशनी या बेजुबां
नहीं होती हैं
सब्र कि हद तक
तो पीती हैं -
तिरस्कार, जलालत और बेरुखी का जहर,
जाने कौन से लम्हे में
इस सब्र के बाँध में
दरार जाये
फिर वह ज्वालामुखी
अगर फट ही गयी तो,
कोई रक्षा कवच
तुम्हें बचा नहीं पायेगा
उसकी राख और धूल भी
इतनी घातक होगी कि
सांस लेना तो दूर
देखने देगी '
जीने देगी
और तुम जुबान से
आग उगलने वालो
उस खामोश ज्वालामुखी में
खाक हो जाओगे,
क्योंकि ये सच है
किसी मासूम की आह से
सोने की लंका भी
खाक हो जाती है
तब कोई बाहुबली रावण
उसको बचा नहीं पता
इस लिए सावधान
किसी के अंतर की ज्वालामुखी को
फटने के लिए इंतजाम करो
उसके सब्र को
टूटने का इन्तजार करो

8 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

किसी के अंतर की ज्वालामुखी को
फटने के लिए इंतजाम न करो।
उसके सब्र को
टूटने का इन्तजार न करो।

बहुत खूब ..मन की तपिश को शब्द देती रचना

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
बहुत बढ़िया शब्दचित्र रचे हैं आपने!

vandana gupta ने कहा…

किसी के अंतर की ज्वालामुखी को
फटने के लिए इंतजाम न करो।
उसके सब्र को
टूटने का इन्तजार न करो।

अथाह दर्द का सागर हिलोरें मार रहा है……………मर्मभेदी रचना।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

सच है घड़े में आकरी बूँद का इन्तेज़ार नहीं करना चाहिए ... सब्र का बाँध टूट जाता है तो प्रलय आ जाती है ...

मनोज कुमार ने कहा…

सशक्त रचना।

वाणी गीत ने कहा…

खामोश ज्वालामुखी फटते हैं तो राख और लावा दूर तक उछलता है और वह इलाका वीरान हो जाता है ...
मन में दबे गुस्से के एकदम से फट पड़ने का ज्वालामुखी में सुन्दर प्रयोग !

सुनील गज्जाणी ने कहा…

pranam !
behad sunder ahbhivyakti !achchi rachna !
saadar

निर्मला कपिला ने कहा…

सुन्दर रचना। शुभकामनायें।