चिट्ठाजगत www.hamarivani.com

रविवार, 29 जनवरी 2012

दीवार !

दीवार
तो एक ही होती है,
चाहे वह
ईंट और गारे की हो
या फिर
अनदेखी दिल के बीच
ईंट गारे की दीवार फिर भी
लांघ कर जा सकते हें,
जब चाहे तोड़ कर फिर
एक हो सकते हें
लेकिन जहाँ द्वार से द्वार
मिल रहे हों,
फासले सिर्फ और सिर्फ
दिलों के बीच दीवार बन गए हों,
वहाँ
उसको फिर तोड़ नहीं सकते,
दो दिल फिर मिल नहीं सकते
इसी लिए
बोलो खूब बोलो
लेकिन
तौल कर बोलो
कि दिल के बीच दीवारें तो बनें
वे चाहे घर में हों,
देश में हों,
जाति में हों,
वर्ग में हों ,
या फिर आदमी और आदमी के बीच में हों
प्रिय बोलो,
मधुर बोलो,
इसमें कुछ नहीं लगता,
बस कुछ मिलता ही है,
प्यार से बोलो,
प्यार मिलेगा
दो बोलों से पूरा संसार मिलेगा

10 टिप्‍पणियां:

Rajesh Kumari ने कहा…

bahut pate ki bat kahi hai.anusaraniye rachna.

विभूति" ने कहा…

सार्थक पोस्ट.....

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

सार्थक सन्देश देती रचना ...

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत सार्थक सन्देश देती सुन्दर प्रस्तुति...

रेखा ने कहा…

सुन्दर सीख देती हुई खूबसूरत पंक्तियाँ ...

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!

RITU BANSAL ने कहा…

ऐसी बानी बोलिए ...मन का आप खोये...
बहुत सुन्दर लिखा है..
kalamdaan.blogspot.com

सदा ने कहा…

वाह ...सार्थक बात कही है आपने ।

नीरज गोस्वामी ने कहा…

बहुत अच्छी बात कही है आपने...प्यार बांटते चलो...प्यार...

नीरज

Pallavi saxena ने कहा…

बस एक यही बात समझ आजाए इंसान को तो क्या बात है दिल के बीच फिर कभी दूरियाँ बढ़े ही नहीं...सार्थक संदेश देती रचना ...