चिट्ठाजगत www.hamarivani.com

शनिवार, 10 सितंबर 2011

दान !

एक पंडाल में
प्रवचन चल रहा था -
jeevan अर्जन और विसर्जन
दोनों का ह़ी नाम है
यदि अर्जित किया है तो
उसे किसी न किसी रूप में
विसर्जित अवश्य करें.
ड्यूटी में लगा
एक पुलिसवाला -
साला ये कौन सी नई बात है,
मैं जब भी
कमाता हूँ,
गाली दिए बगैर
कोई टेंट ढीली नहीं करता
सो पहले गालियाँ देता हूँ
फिर लेता हूँ.
हो गया हिसाब बराबर
इस हाथ दिया और उस हाथ लिया.
बोलो गुरुदेव की जय !

7 टिप्‍पणियां:

नीरज गोस्वामी ने कहा…

Are waah...Kya ghazab ka vyang hai aapki rachna men...Badhai swiikaren

Neeraj

Udan Tashtari ने कहा…

बोलो गुरुदेव की जय !

Kailash Sharma ने कहा…

वाह ! लाज़वाब व्यंग ...

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

:):) अच्छा दान है ..

विभूति" ने कहा…

बेहतरीन....

सदा ने कहा…

बहुत खूब ।

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

जय हो इन पुलिसयों की