चिट्ठाजगत www.hamarivani.com

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010

एक रिक्त अहसास!

हाँ
मैं नारी हूँ,
वन्दनीय औ' पूजिता
कहते रहे हैं लोग,
कितने जीवन जिए हैं मैंने
कहाँ तो सप्तरिशी की पंक्ति में
विराजी गई,
सतियों की उपमा दे
पूजी गई।
मर्यादाओं में भी भारी
पड़ रही थी,
तब जागा पुरूष अंहकार
उसको परदे में बंद कर दिया,
सीमाओं में बाँध दिया
चारदीवारी से बाहर
देखना भी वर्जित था।
पति, पिता और पुत्र
यही पुरूष दर्शनीय थे।
तब भी जी रही थी
ओंठों को सिये
चुपचाप
आंसुओं के घूँट पी रही थी.
इसमें भी सदियाँ गुजरीं,
कहीं कोई
सद्पुरुष जन्म
नारी को भी मानव समझा
बहुत संघर्ष किए
तब
उनकी जंजीरों और बंधनों को
कुछ ढीले किए
शायद सद्बुद्धि आनी थी
नारी की भी
यही से बदलनी कहानी थी।
बदलते बदलते
आज यहाँ तक पहुँची
तो फिर
नकेल की होने लगी
एक नई तैयारी
क्या डाल पायेंगे नकेल?
ख़ुद सवालों में घिर गए
क्योंकि
अब की नारी
माटी का पुतला नहीं,
दुर्बल या अबला नहीं
ख़ुद को बचा सकती है।
अरे अपनी जन्मदात्री
का तो ख्याल करो
ये वही नारी है
जो सृष्टि को रचती है
शेष उसी से है
ये मानव जाति
ये नारी वह हस्ती है।
उसे संस्कार या मर्यादाओं
की शिक्षा तुम क्या दोगे?
जिससे सीखकर तुम आए हो
उसी को आइना दिखा रहे हो।
सडकों पर तमाशा
बनाकर क्या
वन्दनीय बन जाओगे।
सीता बन यदि
चुप है तो-
सब कुछ चलता है
गर दुर्गा बन
संहार पर उतर आई
तो तुम ही निंदनीय बन जाओगे।
सहेजो, समझाओ
उसे बहन बेटी बनाकर
प्यार से जग जीता जाता है
उनको दिशा दो
मगर प्यार से,
नासमझ वह भी नहीं,
जगत के दोनों ही
कर्णधार हैं।
नर-नारी से ही बना
ये संसार है।
इसे संयमित रहने दो
सृष्टि को नियमित चलने दो
न विरोधाभास है
न बैर का आभास है
एक दूसरे के बिना
दोनों एक रिक्त अहसास है.

5 टिप्‍पणियां:

shikha varshney ने कहा…

वाह रेखा जी ...बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति है...हर नारी के मन की बात कह दी आपने...रचना में आक्रोश भी है और सन्देश भी...बहुत अच्छी लगी ये कविता.

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

इसे संयमित रहने दो
सृष्टि को नियमित चलने दो
न विरोधाभास है
न बैर का आभास है
एक दूसरे के बिना
दोनों एक रिक्त अहसास है.
वाह बहुत सुन्दर रचना है रेखा जी. सुन्दर सन्देश प्रेषित करती है रचना.

अनिल कान्त ने कहा…

निश्चय ही यह एक बेहद प्रभावशाली रचना है .

Udan Tashtari ने कहा…

शानदार रचना.

rashmi ravija ने कहा…

अब की नारी
माटी का पुतला नहीं,
दुर्बल या अबला नहीं
ख़ुद को बचा सकती है।
बस इतनी सी बात समझ ले,पुरुष और किसी नकेल कि तैयारी ना करे तो दोनों का जीवन कितना सुखमय हो जाए...
एक एक शब्द से सच्चाई टपक रही है...नारी जबतक चुप है तभी तक वे भी शेर हैं.....दुर्गा बन जाए तो..वे ही त्राहिमाम करने लगें...बहुत ही ओज भरी अभिव्यक्ति...बहुत सुन्दर..