चिट्ठाजगत www.hamarivani.com

सोमवार, 22 दिसंबर 2008

कामना!

नव वर्ष
नव मुकुलित
कलियों सा
खिलने को तैयार।
इससे पहले
विधाता तू इतना
कर दे --
सद्बुद्धि, सद्चित्त , सद्भावना
उन्हें दे दे,
जिन्हें इसकी जरूरत है।
जिससे
कोई भी दिन नव वर्ष का
रक्त रंजित न हो
मानव की मानव से ही
कोई रंजिश न हो,
भय न छलके आंखों में
मन में कोई शंकित न हो,
एक दीप
ऐसा दिखा दो
जिसके प्रकाश में
मन कोई कलुषित न हो,
नव प्रात का रवि
ऐसा उजाला करे
हर कोना सद्भाव से पूरित हो
सब चाहे, सोचें तो
बस खिलते चमन की सोचें
शान्ति, प्यार और अमन की सोचें,
पहली किरण के साथ
फूटे गीत मधुर
जीव , जगत, जगदीश्वर
सबके लिए नमन की सोचें।
नव वर्ष सबको शत शत शुभ हो।

9 टिप्‍पणियां:

रंजना ने कहा…

आपके यह प्रार्थना में हम सभी शामिल हैं.ईश्वर आपकी मनोकामना पूर्ण करें.
अत्यन्त भावपूर्ण और सुंदर इस रचना हेतु आपका साधुवाद.

Vinay ने कहा…

बहुत-2 बधाई आते हुए नवर्ष की पावन बेला पर

निर्मला कपिला ने कहा…

ati sunder nav varsh me aapki sabhi kamnaayen pooran ho

संगीता पुरी ने कहा…

नववर्ष पर बहुत सुंदर रचना......आपको भी नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

बडी कठिन मांग है- अब विधाता तो इसे पूरी करने से रहा:)

महेन्द्र मिश्र ने कहा…

सबके लिए नमन की सोचें ।
नव वर्ष सबको शत शत शुभ हो ।

भावपूर्ण और सुंदर इस रचना

Dr. Ashok Kumar Mishra ने कहा…

प्रभावशाली रचना

मैने अपने ब्लाग पर एक लेख िलखा है- आत्मविश्वास के सहारे जीतें जिंदगी की जंग-समय हो तो पढें और कमेंट भी दें-

http://www.ashokvichar.blogspot.com

ghughutibasuti ने कहा…

मुझे नहीं लगता कि विधाता यह करने वाला है। हमें व आपको मिलकर अपने बच्चों को ही यह सिखाना होगा। नववर्ष की शुभकामनाएँ।
घुघूती बासूती

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

cmpershad ji,
असंभव कुछ भी नहीं , ऐसा मेरा विशवास है. माँगना हमारा हक़ है और देना उसकी मर्जी. प्रयास तो कर ही सकते हैं क्या पता कुछ चमत्कार हो जाए....
Be positive.