कहर बन कर आया जरूर हूँ ,
विश्व में भी कहलाया क्रूर हूँ ,
जन्म दिया किसने ये प्रश्न है ?
वही जिन्हें अपने पर गुरूर है।
हाँ हर तरफ सबका रोना हूँ।
कहते हैं सभी कोरोना हूँ।
प्रकृति के नियमों को तोड़ कर ,
पर्वतों को मशीनों से जोड़ कर ,
ध्वस्त कर दी रचना धरा की ,
रख दिया धाराओं को मोड़ कर।
हाँ हर तरफ सबका रोना हूँ।
कहते हैं सभी कोरोना हूँ।
कुछ दिनों को बंद प्रदूषण की मार ,
शांत हो वातावरण, हो शोर की हार ,
स्वच्छ हुआ आकाश नील वर्ण का ,
वर्षों बाद देखा है गगन धुंआ के पार।
हाँ हर तरफ सबका रोना हूँ।
कहते हैं सभी कोरोना हूँ।
मकान बन गए घर गुलजार हो ,
नन्हों को मिल गया ममता प्यार हो ,
चेहरे मुस्कराते हैं सभी के आजकल,
बंदिशें भले हो फिर भी ये बहार हो.
हाँ हर तरफ सबका रोना हूँ।
कहते हैं सभी कोरोना हूँ।
विश्व में भी कहलाया क्रूर हूँ ,
जन्म दिया किसने ये प्रश्न है ?
वही जिन्हें अपने पर गुरूर है।
हाँ हर तरफ सबका रोना हूँ।
कहते हैं सभी कोरोना हूँ।
प्रकृति के नियमों को तोड़ कर ,
पर्वतों को मशीनों से जोड़ कर ,
ध्वस्त कर दी रचना धरा की ,
रख दिया धाराओं को मोड़ कर।
हाँ हर तरफ सबका रोना हूँ।
कहते हैं सभी कोरोना हूँ।
कुछ दिनों को बंद प्रदूषण की मार ,
शांत हो वातावरण, हो शोर की हार ,
स्वच्छ हुआ आकाश नील वर्ण का ,
वर्षों बाद देखा है गगन धुंआ के पार।
हाँ हर तरफ सबका रोना हूँ।
कहते हैं सभी कोरोना हूँ।
मकान बन गए घर गुलजार हो ,
नन्हों को मिल गया ममता प्यार हो ,
चेहरे मुस्कराते हैं सभी के आजकल,
बंदिशें भले हो फिर भी ये बहार हो.
हाँ हर तरफ सबका रोना हूँ।
कहते हैं सभी कोरोना हूँ।
वाकई इस कोरोना काल मे सब बुरा ही नहीँ काफी कुछ अच्छा भी हुआ है...सार्थक अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंवन्दना आभार यहाँ तक आने के लिए ।
जवाब देंहटाएंसही बात!
जवाब देंहटाएंसुन्दर और सामयिक
जवाब देंहटाएंशास्त्री जी जो हमारी ब्लॉगिंग की गति मंद पड़ चुकी है उसको फिर से गतिमान बनाना है । सहयोग एवं सोते हुओं को प्रोत्साहित करने के लिए आपकी टिप्पणी सहायक होगी।
हटाएंये संकट भी चल जाएगा और छोड़ जाएगा अपने पीछे मानवीय मूल्यांकन को
जवाब देंहटाएंBest Valentines Day Roses Online
जवाब देंहटाएंBest Valentines Day Gifts Online
Send Teddy Day Gifts Online