मौत
एक सच
हम जानते हैं,
उसकी आहट पहचानते हैं ,
फिर भी
स्वीकार नहीं कर पाते ।
जीवन दीप को
काल के झंझावातों से बचाने को
दोनों हाथों से
या कहें जितने जोड़ी हाथ हों
सब मिलकर भी
उसे बुझने से बचा नहीं पाते हैं।
एक साँस और उसके थमने के
बीच का फासला
सब कुछ ले जाता है -
किसी के सिर की छाया,
किसी की पूरी दुनिया ही
पूरी अधूरी जिंदगी के शेष अंतराल को
फिर भरने कोई नहीं आता ।
एक माला और एक जलता दीपक
सबको बता देता है ।
खत्म हो चुकी है
एक आत्मा की इहलोक की यात्रा ।
शायद अंत का पता नहीं होता इसलिए लगता है अभी तो नहीं था ये अंत ... औ जुट जाते हैं उसे बचाने को ...
जवाब देंहटाएंगहरा एहसास लिए रचना के भाव ...
Best Valentines Day Roses Online
जवाब देंहटाएंBest Valentines Day Gifts Online
Send Teddy Day Gifts Online