निरंकुश वे
छटपटाते हम
हल कहाँ है?
********
फांसी का फन्दा
एक की गर्दन में
बाकी को तो दें ।
********
गोद में कन्या
दरवाजे बंद हैं
जाए वो कहाँ?
*******
घरेलू हिंसा
हर घर में जिन्दा
चीख सुनें तो .
*******
आधी आबादी
आज भी आधी जिए
पूरी न होगी .
*******
अहंकार है
फिर विद्वता कहाँ?
सोचो तो जरा.
********
माथे चन्दन
गले में धारे हार
पंडित बने .
*********
अहंकार है
जवाब देंहटाएंफिर विद्वता कहाँ?
सोचो तो जरा.
बहुत ही बढिया हाईकू ... सभी एक से बढ़कर एक
सभी अपने आप मे बेहतरीन।
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया .... सामाजिक सरोकार से जुड़े हुये सभी हाइकु बेहतरीन
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया हाइकू!
जवाब देंहटाएंइनकी धार बहुत पैनी है!
सभी हाइकु एक से बढ़कर एक बधाई आपको
जवाब देंहटाएंदिखा रहे दर्पण
जवाब देंहटाएंभले अनजान बने
फेरे रहो नयन .
बहुत ही बेहतरीन हाईकू.......
जवाब देंहटाएंकम शब्दों में बहुत कुछ कह दिया आपने |
जवाब देंहटाएंघरेलू हिंसा
जवाब देंहटाएंहर घर में जिन्दा
चीख सुनें तो
बेहतरीन हाईकू
बहुत सटीक हाइकु
जवाब देंहटाएं