माँ ओ मेरी माँ
कल मैंने देखा
एक सपना
तब जाना कि
तेरा ये रूप क्यों
मुझे ईश्वर सा लगता है .
सपने में
ईश्वर आये
अपने वृहत स्वरूप में
उनके उन रूपों में
माँ तेरा भी चेहरा था ,
तुझे देख कर
मैंने तब ईश्वर से ये पूछा
मेरी माँ तुममें कैसे है ?
वे बोले
सृष्टि मैं करता हूँ ,
सृष्टि धरा पर
ये माँ करती है ,
अपना अंश
उसको देकर मैं
माँ बनाया करता हूँ
फिर वो आकर धरा पर
जननी बन
मेरा धर्म निभाती है ,
मैं आकर
हर जीव को
धरती पर पाल नहीं सकता हूँ
अपने अंश रूप से
तुम सब को
पाला करता हूँ।
वो जन्म देती है,
पालती है ,
संस्कार देकर
एक बेहतर मानव
बनाती है .
इसी लिए धरती पर
मैं उसमें ही रहता हूँ
वो मुझेमें दिखलाई देती है।
तब जाना माँ
कि तू ऐसी क्यों हैं?
माँ
तू ही मेरी
जननी , पालक , शिक्षक
औ' ईश्वर रूप
तुम्हें नमन करता हूँ।
तुम्हें नमन करता हूँ।
माँ का यह रूप कितने लोग समझ पाते हैं .... बहुत सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंगजब की अनुभूति है मां के स्वरूप में
जवाब देंहटाएंहृदयस्पर्शी रचना
जवाब देंहटाएंमाँ जैसी कुछ नहीं इस दुनिया. सुन्दर रचना.
जवाब देंहटाएंअद्भुत रचना...माँ का अहसास जहाँ भी हो...वह अद्भुत तो होना ही है!!
जवाब देंहटाएंमाँ को सच्चे अर्थों में परिभाषित करती बहुत ही बेहतरीन रचना ! इतनी सुन्दर रचना के सृजन के लिये आपको बहुत-बहुत बधाई !
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंईश्वर का रूप ही तो है माँ ………बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंबेहतरीन कविता
जवाब देंहटाएंसादर
सुन्दर रचना.
जवाब देंहटाएंसचमुच रेखा जी ,मन ने जो साक्षात्कार किया वह अक्षरशः सही है.ईश्वर तो सर्वसाधन संपन्न है पर माँ साधनहीना हो कर भी अपनी संतान के लिये कोई कसर नहीं रखती .
जवाब देंहटाएंसाधुवाद स्वीकारें !
सच लिखा है आपने ईश्वर खुद इस धरती पर स्वयं हर जगह हर वक्त उपस्थित नहीं रह सकते। इसलिए उन्होने माँ बनायी...और ना सिर्फ बनायी, बल्कि खुद भी उसे अपने से ऊपर का दर्जा दिया चाहे यशोदा के रूप में दिया हो, या फिर केकई के रूप में माँ से बड़ा इस संसार में स्वयं ईश्वर भी नहीं।
जवाब देंहटाएं