मौन
कर जाता है
अनर्थ
सच सच होकर भी
मौन की गहराई में
खामोश रह जाता है .
बात अर्थ खो देती है
सच का सफेद आवरण
मौन के अँधेरे से
धूमिल सा हो जाता है।
भ्रम
सच और झूठ के बीच
इस तरह फैल जाता है
कि
सच को अलग नहीं हो सकता ,
फिर सब
जो असत्य आरोपों के
दावेदार हैं
जीत जाते हैं।
ऐसा मौन या मर्यादा
नीतिपरक नहीं
या तो
भयग्रस्त हैं
या किसी
अहसान का बदला
लेकिन
इस जगह का मौन
अगर तुम्हें ही
दोषी बना दे तो
खोने वाले भी तुम ही हो
और पाने (आरोप) वाले भी तुम
अगर मुंह नहीं खोल सकते हो
तो मौन और मौन
तुम्हारी नियति है
और
आरोपों को मौन के साथ ही
जीते रहो ,
जलते रहो।
कर जाता है
अनर्थ
सच सच होकर भी
मौन की गहराई में
खामोश रह जाता है .
बात अर्थ खो देती है
सच का सफेद आवरण
मौन के अँधेरे से
धूमिल सा हो जाता है।
भ्रम
सच और झूठ के बीच
इस तरह फैल जाता है
कि
सच को अलग नहीं हो सकता ,
फिर सब
जो असत्य आरोपों के
दावेदार हैं
जीत जाते हैं।
ऐसा मौन या मर्यादा
नीतिपरक नहीं
या तो
भयग्रस्त हैं
या किसी
अहसान का बदला
लेकिन
इस जगह का मौन
अगर तुम्हें ही
दोषी बना दे तो
खोने वाले भी तुम ही हो
और पाने (आरोप) वाले भी तुम
अगर मुंह नहीं खोल सकते हो
तो मौन और मौन
तुम्हारी नियति है
और
आरोपों को मौन के साथ ही
जीते रहो ,
जलते रहो।
वाह बहुत सार्थक बात ..
जवाब देंहटाएंसुंदर प्रबल रचना ...
chup rahna...
जवाब देंहटाएंaur kuchh na kahna...
sab kuchh dekhna
par chup rhna..
ye maun hai???
as usual... bethareen didi:)
जवाब देंहटाएंफिर सब
जवाब देंहटाएंजो असत्य आरोपों के
दावेदार हैं
जीत जाते हैं।
ऐसा मौन या मर्यादा
नीतिपरक नहीं
या तो
भयग्रस्त हैं
सशक्त रचना
बिल्कुल सही कहा।
जवाब देंहटाएंमौन रहे निर्दोष गर, दोष सिद्ध कहलाय ।
जवाब देंहटाएंअपराधी खुब जोर से, झूठे शोर मचाय ।
झूठे शोर मचाय, सुने जो हल्ला गुल्ला ।
मौन मान संकेत, फैसला देता मुल्ला ।
पर काजी की पहल, शर्तिया करे फैसला ।
मौन तोड़ ऐ सत्य, तोड़ मत कभी हौसला ।।
अर्थपूर्ण प्रस्तुति. सुन्दर.
जवाब देंहटाएंबेहतरीन...मौन की आवाज सुनाई दी!!
जवाब देंहटाएंबहुत सही कहा है आपने ...आभार
जवाब देंहटाएं