मेरी कलम
मेरी सबसे बड़ी हमराज है।
कितनी प्यारी सी सहेली है,
बताऊं कैसे ?
इससे खास
शायद कोई नहीं,
ये जानती है
मेरे ग़मों और
मेरे सदमों को,
किन शब्दों में
उजागर करना है।
आंसुओं की स्याही
कहाँ गहरी औ'
कहाँ हल्की रखनी है।
टपकते हुए आंसुओं को
जज्ब कर
कब कितनी शिद्दत से
उगलना है जहर
एक ऐसा जहर
जो खुद को ही
मार दे ,
दूसरे से मिले दर्द को
सह सके
औ' मन से उन्हें
बुरा न कहे
मेरे जख्मों को
खुद ही
कागज पर उतार कर
मरहम बना देती है
और फिर
हल्का दिल लिए ,
मैं उसको हाथ में लिए
तकिये पर सर रखे
शांति से सो जाती हूँ.
मेरे सारे गम
उसने कागजों पर
उतार जो दिए थे.
मरहम बना देती है
और फिर
हल्का दिल लिए ,
मैं उसको हाथ में लिए
तकिये पर सर रखे
शांति से सो जाती हूँ.
मेरे सारे गम
उसने कागजों पर
उतार जो दिए थे.
आपकी की कलम से बहुत ही अच्छी रचना रची है....
जवाब देंहटाएंदूसरे से मिले दर्द को
जवाब देंहटाएंसह सके
औ' man से उन्हें
बुरा न कहे
मेरे जख्मों को
खुद ही
कागज पर उतार कर
मरहम बना देती है
बहुत सुन्दता से हर शब्द को व्यक्त किया भावमय करती प्रस्तुति के लिये आभार ।
सुन्दर पंक्तियाँ. अब कलम भी तो अतीत की चीज बनती जा रही है.
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएं