रविवार, 17 नवंबर 2019

एक सच !



मौत
एक सच
हम जानते हैं,
उसकी आहट पहचानते हैं ,
फिर भी
स्वीकार नहीं कर पाते ।
जीवन दीप को
काल के झंझावातों से बचाने को
दोनों हाथों से
या कहें जितने जोड़ी हाथ हों
सब मिलकर भी
उसे बुझने से बचा नहीं पाते हैं।
एक साँस और उसके थमने के
बीच का फासला
सब कुछ ले जाता है -
किसी के सिर की छाया,
किसी की पूरी दुनिया ही
पूरी अधूरी जिंदगी के शेष अंतराल को
फिर भरने कोई नहीं आता ।
एक माला और एक जलता दीपक
सबको बता देता है ।
खत्म हो चुकी है
एक आत्मा की इहलोक की यात्रा ।


गुरुवार, 7 नवंबर 2019

फ़र्क से फ़र्क !

क्या बात है!
इन शब्दों को अक्सर सुना जाता है,
लेकिन
ये वाक्य जेहन में ही आता है,
जब वास्तव में कुछ फ़र्क पड़ता है।
अपने मन बदलने को,
औरों को दिखाने को,
टूट कर सिमटने के भ्रम में जीने को,
या
फिर उस दुख को जीने की हिम्मत बढ़ जाती है। 
क्या फ़र्क पड़ता है!
बहुत गहरा अर्थ रखता है।
फ़र्क पड़ने पर,
या कि 
एक रिश्ते की नींव दरकने पर,
किसी रिश्ते की चोरी पर,
साथ छूटने पर,
या
रिश्तों में औरों के विष बोने पर
फ़र्क पड़ता है।
हम किसको समझाते हैं,
हम किसको दिखाते हैं,
किस लिए डालते हैं,
एक झूठ का आवरण।
शायद खुद के लिए
क्योंकि
कोई और को वास्तव में कोई फ़र्क नहीं पड़ता है।
सच स्वीकारो
हाँ हम वहाँ कहते हैं
कि
कोई फ़र्क नहीं पड़ता है!
जहाँ हम केवल इस फ़र्क को जीतते हैं।
इसमें घुला हुआ जहर भी पीते हैं।