गुरुवार, 11 सितंबर 2014

हाइकू !


नवरात्रि में
कन्या पूजन किया
फिर की हत्या .
*******
या देवि कहो
या फिर देखो उसे
भोग्या का रूप .
*******
पूजिता तो है
वह हर हाल में
जननी है वो.
*******
तुम जन्म दो
हम पालेंगे उसे
हमें दे देना।
******
जिस  घर में
पसरा है अँधेरा
बेटी जन्मी है।
******
 

2 टिप्‍पणियां: