शनिवार, 3 मई 2014

हाइकू !


कुलदीपक
आज भी जरूरी हैं
कन्या मार दो।
******
चाहे न डालें
गले में गंगाजल
चाहिए वही।
******
कहाँ तक न
खोजा  कुलदीपक
अंत आ गया
*******
आवाज ही दी
बेटी तो आँखें भर
निहार रही।
*******
पत्थर पूजे
माँगा तो बेटा ही था
बेटी हुई तो ?
********
आंसूं निकले
शक्ल बेटी की देख
श्राद्ध न होगा।
******
नाम बेटी का
लेना भी गुनाह था
आज रो पड़े।
********

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (05-05-2014) को "मुजरिम हैं पेट के" (चर्चा मंच-1603) पर भी होगी!
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. बेटी सदैव
    होती मन के पास
    फिर भी न जाने क्यों
    हमेशा बेटे की आस ।

    सच को कहते सार गर्भित हाइकु

    जवाब देंहटाएं
  3. मन को छूते हैं सभी हाइकू ...
    सामाजिक ताने बाने को उतरा है ...

    जवाब देंहटाएं