विशाल और महान
कब इंसान
आकार से हुआ है ?
नहीं तो रावण का
कभी पराभव न होता .
ऊँचे कद से
सिर्फ ऊपर का देख सकते हैं
नीचे तो इंसान भी
अदने से औ'
छोटे नजर आते हैं।
भूल जाते हैं वे
मंजिले भले ऊंची हो
जमी से जुड़ कर चलो तो
कभी ठोकर नहीं लगती
कदम तो बढ़ते ही हैं
पर्वतों तक जाने वाले
रास्ते भी जमीन से ही जाते हैं।
कदम बढ़ते हैं
हौसलों से
सोच से
और आपकी इंसानियत से
नहीं तो
निम्न सोच ,
गिरे आचरण वाले
महलों में रहें
या उड़े आसमान में
धरती के बिना
इंसान दफन नहीं होता .
उसका धरती से रिश्ता
आने से लेकर
जाने तक
कभी ख़त्म नहीं होता।
इसलिए धरती पर रह कर
धरती पर ही चलें
तो आसमान की ऊँचाइयाँ भी
अपनी हो सकती है .
लेकिन
दर्प , अहंकार और मद
भ्रमित इंसान
जब धरती से उठ जाता है
तो
धरती भी अपने को
उसके बोझ से
मुक्त पाकर खुद को
हल्का महसूस करती है।
कब इंसान
आकार से हुआ है ?
नहीं तो रावण का
कभी पराभव न होता .
ऊँचे कद से
सिर्फ ऊपर का देख सकते हैं
नीचे तो इंसान भी
अदने से औ'
छोटे नजर आते हैं।
भूल जाते हैं वे
मंजिले भले ऊंची हो
जमी से जुड़ कर चलो तो
कभी ठोकर नहीं लगती
कदम तो बढ़ते ही हैं
पर्वतों तक जाने वाले
रास्ते भी जमीन से ही जाते हैं।
कदम बढ़ते हैं
हौसलों से
सोच से
और आपकी इंसानियत से
नहीं तो
निम्न सोच ,
गिरे आचरण वाले
महलों में रहें
या उड़े आसमान में
धरती के बिना
इंसान दफन नहीं होता .
उसका धरती से रिश्ता
आने से लेकर
जाने तक
कभी ख़त्म नहीं होता।
इसलिए धरती पर रह कर
धरती पर ही चलें
तो आसमान की ऊँचाइयाँ भी
अपनी हो सकती है .
लेकिन
दर्प , अहंकार और मद
भ्रमित इंसान
जब धरती से उठ जाता है
तो
धरती भी अपने को
उसके बोझ से
मुक्त पाकर खुद को
हल्का महसूस करती है।
बहुत ही सारगर्भित एवँ चिंतनीय प्रस्तुति रेखा जी ! जो धरती से ऊपर उठ कर आसमान में चलने की कोशिश करते हैं वे कालान्तर में औंधे मुँह ज़मीन पर गिरते हैं ! बहुत ही सुंदर व प्रेरक रचना !
जवाब देंहटाएंसहमत हूँ आपकी बात से रेखा दी
जवाब देंहटाएंफर्क हमको ही समझना होगा
धरती पर रह कर धरती पर ही चलें..
जवाब देंहटाएंअच्छी कविता..
हम तो इस पर कब की नज़र डाल चुके। सार्थक भाव अभिव्यक्ति मासी जी :)
जवाब देंहटाएंसच की धरती ही आधार है -जिसके बिना किसी की गुज़र नहीं!
जवाब देंहटाएंहर रास्ता धरती से ही होकर गुजरता है
जवाब देंहटाएंlatest os मैं हूँ भारतवासी।
latest post नेता उवाच !!!
सुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंइसलिए धरती पर रह कर
जवाब देंहटाएंधरती पर ही चलें
तो आसमान की ऊँचाइयाँ भी
अपनी हो सकती है .
कितने सुन्दर शब्द हैं ये. गहन मनमंथन से ही ऐसी कवितायेँ उपजती है.
पांव धरती पर रहना बहुत जरूरी है । दुष्टों से मुक्त हो कर धरती भी एपने को हलका अनुभव करती है । सुंदर रचना .
जवाब देंहटाएंरेखा दीदी, लगातार सफ़र में रहते हुए , बीमार हो गयी आज कई दिनों बाद ब्लॉग पर आना हुआ है |
जवाब देंहटाएंसहमत हूँ ,आपके उठाए गए मुद्दे सोचनीय हैं ......