गुरुवार, 28 जून 2012

हाइकू !

बेटी बचाओ 
सृष्टि  बच जायेगी 
अभी वक़्त है।
**********
भीगा आँचल 
हिलोरती ममता 
हाथ बंधे हैं .
**********
झुकी पलकें 
शुष्क आँखों की लाली 
वही कहानी। 
**********
रुदन सुना 
भूख से रोते शिशु 
आहत माँ  है .
**********
चेत भी जाओ 
वक़्त अभी बाकी  है 
जीना चाहो तो .
**********
जीवन बीता 
परोपकार में ही 
रीते हाथ हैं।
*********
आत्मा खुश है 
फटेहाल जीते हैं 
पैमाना क्या हो ?
*********
प्राण वायु है 
कब तक चलेगी?
 स्रोत चाहिए .
********

7 टिप्‍पणियां:

  1. रुदन सुना
    भूख से रोते शिशु
    आहत माँ है .

    वाह ... सभी हाइकु बढ़िया हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्ताम संदेशात्मक हाईकु..सार्थक लेखन!

    जवाब देंहटाएं
  3. सार्थकता लिए सशक्‍त हाइकू ... आभार

    जवाब देंहटाएं