धन संचय
विदेश में ही होगा
मंत्री जो हैं न
********
प्रजातंत्र का
मजाक बना दिया
संसद में भी। .
********
देश के हित
संसद में निहित
बेचे गए है .
*******
यहाँ कमाओ
विदेश में ले जाओ
देशभक्त हो।
*******
शोर थमा है
कल चुनाव होगा
दिल थाम लो।
*******
ताकत नापो
सियासत के लिए
चमचे गिनो।
********
दरवाजे पे
पोस्टर चिपके है
कैसे ठग है?
********
nice
जवाब देंहटाएंसभी हाइकु बढ़िया कटाक्ष कर रहे हैं ....
जवाब देंहटाएंयहाँ कमाओ
जवाब देंहटाएंविदेश में ले जाओ
देशभक्त हो। धारदार व्यंग्य करते शानदार हाइकू
व्यंग्य से भरपूर
जवाब देंहटाएंधारदार!!
जवाब देंहटाएं