रविवार, 29 जनवरी 2012

दीवार !

दीवार
तो एक ही होती है,
चाहे वह
ईंट और गारे की हो
या फिर
अनदेखी दिल के बीच
ईंट गारे की दीवार फिर भी
लांघ कर जा सकते हें,
जब चाहे तोड़ कर फिर
एक हो सकते हें
लेकिन जहाँ द्वार से द्वार
मिल रहे हों,
फासले सिर्फ और सिर्फ
दिलों के बीच दीवार बन गए हों,
वहाँ
उसको फिर तोड़ नहीं सकते,
दो दिल फिर मिल नहीं सकते
इसी लिए
बोलो खूब बोलो
लेकिन
तौल कर बोलो
कि दिल के बीच दीवारें तो बनें
वे चाहे घर में हों,
देश में हों,
जाति में हों,
वर्ग में हों ,
या फिर आदमी और आदमी के बीच में हों
प्रिय बोलो,
मधुर बोलो,
इसमें कुछ नहीं लगता,
बस कुछ मिलता ही है,
प्यार से बोलो,
प्यार मिलेगा
दो बोलों से पूरा संसार मिलेगा

10 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सार्थक सन्देश देती सुन्दर प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर सीख देती हुई खूबसूरत पंक्तियाँ ...

    जवाब देंहटाएं
  3. ऐसी बानी बोलिए ...मन का आप खोये...
    बहुत सुन्दर लिखा है..
    kalamdaan.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह ...सार्थक बात कही है आपने ।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छी बात कही है आपने...प्यार बांटते चलो...प्यार...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  6. बस एक यही बात समझ आजाए इंसान को तो क्या बात है दिल के बीच फिर कभी दूरियाँ बढ़े ही नहीं...सार्थक संदेश देती रचना ...

    जवाब देंहटाएं