वक्त की पतंग!
ये वक्त
पतंग सा
ऊँचे आकाश में,
चढ़ता ही जा रहा हैं।
डोर तो हाथ में है,
फिर भी
फिसलती ही जा रही है,
कोई मायने नहीं,
कि चर्खी कितनी भरी है?
जब पतंग पर काबू नहीं,
पता नहीं डोर कब छूट जाये?
पकड़ कभी मजबूत नहीं होती,
बस एक दिन तो छूट जाना है।
समय आना तो एक बहाना है।
सुंदर
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना।
जवाब देंहटाएंअलविदा कहने के बहाने तो चाहिए ही, वो भी जुदा-जुदा. याद दिलाने के लिए शुक्रिया.
जवाब देंहटाएंसुन्दर
जवाब देंहटाएं