विनम्र हो इतना
कि जिसमें शेष रहे
आत्मसम्मान तुम्हारा
दीनता का भाव न धरो,
झुको इतना कि
गरिमा तुम्हारी बनी रहे,
गर वे करें कोशिश
बिछाने की
टूटने की दशा में
मान लो वे इस काबिल नहीं
भाषा उन्हें
समझ आती है अपशब्दों की
अपशब्द सीखो नहीं
बस उस रास्ते को छोड़ दो।
मानव की कई श्रेणियां होती हैं
तुम जहाँ हो
वहीं से चल पड़ो
वे रास्ते कहीं जाते नहीं
पतन के आगे
कोई रास्ता होता नहीं,
गर्त में गिरो तो
कोई थाह होती नहीं
मन क्रम वचन से
धीर धर कर
तुम आचरण करो
न आगे देखो न पीछे
अपने रास्ते तुम खुद चुनो।
मंजिल तुम्हें मिल जाएगी,
इस पथ का राही कभी
भटक कर विचलित होता नहीं
कुछ मिले न मिले
हर लेकर द्वार पर
संतोष खड़ा मिलेगा
मूँद कर आँखें स्वीकार करो
ईश को नमन कर आभार करो।
कि जिसमें शेष रहे
आत्मसम्मान तुम्हारा
दीनता का भाव न धरो,
झुको इतना कि
गरिमा तुम्हारी बनी रहे,
गर वे करें कोशिश
बिछाने की
टूटने की दशा में
मान लो वे इस काबिल नहीं
भाषा उन्हें
समझ आती है अपशब्दों की
अपशब्द सीखो नहीं
बस उस रास्ते को छोड़ दो।
मानव की कई श्रेणियां होती हैं
तुम जहाँ हो
वहीं से चल पड़ो
वे रास्ते कहीं जाते नहीं
पतन के आगे
कोई रास्ता होता नहीं,
गर्त में गिरो तो
कोई थाह होती नहीं
मन क्रम वचन से
धीर धर कर
तुम आचरण करो
न आगे देखो न पीछे
अपने रास्ते तुम खुद चुनो।
मंजिल तुम्हें मिल जाएगी,
इस पथ का राही कभी
भटक कर विचलित होता नहीं
कुछ मिले न मिले
हर लेकर द्वार पर
संतोष खड़ा मिलेगा
मूँद कर आँखें स्वीकार करो
ईश को नमन कर आभार करो।
एक प्रेरक कविता। साकारात्मक सोच के साथ।
जवाब देंहटाएंअच्छा सन्देश देती अच्छी रचना
जवाब देंहटाएंachchi prernaa deti hui kavita.
जवाब देंहटाएंdi aap sach me ek prerna ka roop ho...hindi ke har vidhha pe gajab ka varchaswa hai aapka..:)
जवाब देंहटाएंkhubsurat rachna....
विनम्र हो इतना
जवाब देंहटाएंकि जिसमें शेष रहे
आत्मसम्मान तुम्हारा
दीनता का भाव न धरो,
झुको इतना कि
गरिमा तुम्हारी बनी रहे,
aapki rachna sandeshatmak hoti hai
सुन्दर कविता, सुन्दर सलाह!
जवाब देंहटाएंबेहद प्रेरक कविता।
जवाब देंहटाएं