नदी के दो किनारे
दूर से देखते हैं
एक दूसरे को
औ' जुड़े भी हैं
बीच में बहते हुए पानी से
किन्तु
जब भी मिलने की सोची
और करीब आना चाहा
नदी बीच से हट गयी
तो वे दो किनारे ही न रहे
एक सूखा मैदान
जिसकी कोई पहचान नहीं होती
वापस हट लिए
नदी के किनारे ही सही
हम जुड़े तो हैं
पानी के एक रिश्ते से ही सही
हमारी पहचान तो है
एक किवदंती है
नदी के दो किनारे
कभी इक नहीं होते हैं
चलते हैं साथ साथ
युगों तक निरंतर
और तभी वे
अपनी पहचान नहीं खोते।
दूर से देखते हैं
एक दूसरे को
औ' जुड़े भी हैं
बीच में बहते हुए पानी से
किन्तु
जब भी मिलने की सोची
और करीब आना चाहा
नदी बीच से हट गयी
तो वे दो किनारे ही न रहे
एक सूखा मैदान
जिसकी कोई पहचान नहीं होती
वापस हट लिए
नदी के किनारे ही सही
हम जुड़े तो हैं
पानी के एक रिश्ते से ही सही
हमारी पहचान तो है
एक किवदंती है
नदी के दो किनारे
कभी इक नहीं होते हैं
चलते हैं साथ साथ
युगों तक निरंतर
और तभी वे
अपनी पहचान नहीं खोते।
सटीक चिंतन ..अच्छी प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंनदी के दो किनारों को सेतु की आवश्यकता है।
जवाब देंहटाएंनदी का पानी किनारों को स्नेह बंधन में बांधे रखता है . सुँदर कविता .
जवाब देंहटाएंमनोज जी,
जवाब देंहटाएंसेतु तो हमें दोनों किनारे तक पहुँचाने के लिए होता है वे किनारे तो सदा दूर दूर ही रहते हैं. उनके दर्द को समझता नहीं कोई.
सुँदर सटीक चिंतन|
जवाब देंहटाएं