तकदीर मुस्करा कर
मुझसे ये बोली,
कहर ढाने में मैंने
कोई कसर नहीं छोड़ी,
फिर कहाँ से ?
तुमने चेहरे पर मुस्कान ओढ़ी।
देख कर उसकी तरफ
मुस्करा कर मैं यूँ बोली,
तेरे कहरों को
मेरे मुस्कराहट और हंसी ने
हवा में उड़ा दिया है।
ये जिन्दगी मेरी है,
उसने कभी भी
अपनी आस नहीं तोड़ी ।
अपने गम को
दूसरों की ख़ुशी में डुबो दिया है,
निकले तो वे मेरी
ख़ुशी बन चुके थे ,
फिर उनमें डूबकर
अपने गम भुला दिए हैं।
अपनों ने गर साथ छोड़ा
हाथ दूसरों ने थमा दिया था,
बेशक प्यार मैं सिर्फ देती हूँ,
पर बदले में -
बहुत प्यार पाया है
फिर तुम कहाँ से जीती?
मेरी एक ख़ुशी छीनी औ'
मैंने दूसरे के आँसूं बाँट कर
ढेरों खुशियाँ बनायीं हैं।
घिरी हूँ औरों की खुशियों से
फिर
अपनी कहाँ याद आई हैं?
यही है जिन्दगी मेरी
जिसे
मैंने अपने हाथों से बनायीं है।
मुझसे ये बोली,
कहर ढाने में मैंने
कोई कसर नहीं छोड़ी,
फिर कहाँ से ?
तुमने चेहरे पर मुस्कान ओढ़ी।
देख कर उसकी तरफ
मुस्करा कर मैं यूँ बोली,
तेरे कहरों को
मेरे मुस्कराहट और हंसी ने
हवा में उड़ा दिया है।
ये जिन्दगी मेरी है,
उसने कभी भी
अपनी आस नहीं तोड़ी ।
अपने गम को
दूसरों की ख़ुशी में डुबो दिया है,
निकले तो वे मेरी
ख़ुशी बन चुके थे ,
फिर उनमें डूबकर
अपने गम भुला दिए हैं।
अपनों ने गर साथ छोड़ा
हाथ दूसरों ने थमा दिया था,
बेशक प्यार मैं सिर्फ देती हूँ,
पर बदले में -
बहुत प्यार पाया है
फिर तुम कहाँ से जीती?
मेरी एक ख़ुशी छीनी औ'
मैंने दूसरे के आँसूं बाँट कर
ढेरों खुशियाँ बनायीं हैं।
घिरी हूँ औरों की खुशियों से
फिर
अपनी कहाँ याद आई हैं?
यही है जिन्दगी मेरी
जिसे
मैंने अपने हाथों से बनायीं है।
बेच कर खुशियाँ खरीदूं आंख का पानी , हाथ खाली है मगर व्यापार करता हूँ., आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ. जाने क्यू ये पंक्तियाँ याद आयी . परहित सरस धर्म नहीं भाई , परपीड़ा सम नहीं अधमाई .
जवाब देंहटाएंआदरणीय रेखा श्रीवास्तव जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
अपनी कहाँ याद आई हैं?
यही है जिन्दगी मेरी
जिसे
मैंने अपने हाथों से बनायीं है।
ह्र्दय की गहराई से निकली अनुभूति रूपी सशक्त रचना
तकदीर मुस्करा कर
जवाब देंहटाएंमुझसे ये बोली,
कहर ढाने में मैंने
कोई कसर नहीं छोड़ी,
फिर कहाँ से ?
तुमने चेहरे पर मुस्कान ओढ़ी।
...
तकदीर तू अपनी जगह है
मुस्कान मेरी साँसें हैं
कहर की हर लकीरों में
खुदा भी साथ रहता है
एक मुस्कान की सौगात लिए
तकदीर का लिखा अपनी जगह , उसे जीने का माद्दा अपनी जगह ...
जवाब देंहटाएंजीतेंगे तो वही जो इसे जीते हैं ...
प्रेरक राचन !
मेरी एक ख़ुशी छीनी औ'
जवाब देंहटाएंमैंने दूसरे के आँसूं बाँट कर
ढेरों खुशियाँ बनायीं हैं।
घिरी हूँ औरों की खुशियों से
prerak panktiyan di...
abhar!
ज़िंदगी जीने का सही जज़्बा ...अच्छी प्रेरणात्मक रचना ..
जवाब देंहटाएंbahut hi sundar vicharo wali kavitaye hai
जवाब देंहटाएंlabhi mere blog pe aye mere bhi kavitayo ka sanghrah name se blog hai apko jarur pasand ayega
बेहतरीन अभिव्यक्ति...
जवाब देंहटाएंअच्छी कविता आभार
जवाब देंहटाएं