दीवारें
खड़ी होती है ,
टूटती रहती हैं,
चाहे जितनी ऊँची क्यों न हो ?
जो बनी है वो नष्ट होगी ।
नाशवान तो मानव भी है ,
फिर भी
मुट्ठी जैसे दिल में
अगर खिंच जाती है दीवार तो
उस दिल से भी छोटी दीवार
बिना ईंट गारे के
अभेद्य, अटूट और अक्षुण्य होती है ।
तब दिल, दिमाग और जिस्म भी
शिला हो जाते है ।
किसी कर्म के अभिशाप से ,
यही कटु यथार्थ समझो ।
4 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर रचना।
सुन्दर
Send Valentines Day Roses Online
Send Valentines Day Gifts Online
Send Teddy Day Gifts Online
आपने बहुत अच्छी पोस्ट लिखी है. ऐसे ही आप अपनी कलम को चलाते रहे. Ankit Badigar की तरफ से धन्यवाद.
एक टिप्पणी भेजें